गोयल का उद्योग जगत से कौशल प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर देकर दिव्यांगजन को सशक्त बनाने का आग्रह

Piyush Goyal
प्रतिरूप फोटो
ANI

पीयूष गोयल ने उद्योग जगत के दिग्गजों से दिव्यांगजनों को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसरों के माध्यम से सशक्त बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत को ब्रेल लिपि में कौशल विकास उपलब्ध कराने के तरीके खोजने चाहिए और अन्य शारीरिक अक्षमता वाले लोगों के लिए भी कौशल विकास उपलब्ध कराना चाहिए।

नयी दिल्ली । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उद्योग जगत के दिग्गजों से दिव्यांगजनों को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसरों के माध्यम से सशक्त बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत को ब्रेल लिपि में कौशल विकास उपलब्ध कराने के तरीके खोजने चाहिए और अन्य शारीरिक अक्षमता वाले लोगों के लिए भी कौशल विकास उपलब्ध कराना चाहिए। गोयल ने कहा कि कुछ ऐसे कौशल विकसित करने की आवश्यकता है जो उन्हें स्वतंत्र बनने में मदद करेंगे।

मुंबई में एसईईपीजेड के उदाहरण का उल्लेख करते हुए गोयल ने प्रतिभागियों को दिव्यांगजन की ताकत की पहचान करके और उन्हें रोजगार योग्य बनाकर उन्हें सक्षम बनाने को एक मिशन के रूप में लेने का सुझाव दिया। एसईईपीजेड में 1,500 दृष्टिबाधित बच्चों को रत्न और आभूषण क्षेत्र द्वारा उसी उद्योग में नौकरियों के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “शिकायत और ग्राहक सहायता केंद्र ऐसे क्षेत्र हैं जहां दिव्यांगजन काम कर सकते हैं, और यहां तक कि खेल में भी। हम दिव्यांगजनों को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए खेल महोत्सवों को भी बढ़ावा दे सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़