एसी उद्योग के लिए चरणबद्ध निर्माण योजना पर विचार कर सकती है सरकार : जैन
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 26 2021 4:16PM
सरकार एसी उद्योग के लिए चरणबद्ध विनिर्माण योजना (पीएमपी) का विस्तार करने पर विचार कर रही है ताकि आयात को कम किया जा सके और स्थानीय मूल्यवर्धन तथा रोजगार को बढ़ाया जा सके।
नयी दिल्ली। सरकार एसी उद्योग के लिए चरणबद्ध विनिर्माण योजना (पीएमपी) का विस्तार करने पर विचार कर रही है ताकि आयात को कम किया जा सके और स्थानीय मूल्यवर्धन तथा रोजगार को बढ़ाया जा सके। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने 25 नवंबर को एसी उद्योग के लिए एक पीएमपी लाने के लिए आयोजित एक बैठक में मौजूद कुछ सीईओ द्वारा दिए गए सुझावों का जवाब देते हुए यह बात कही।
इसे भी पढ़ें: भारत की सीमा के पास म्यांमार में 6.1 की तीव्रता का भूकंप, सहम गये लोग
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सचिव के हवाले से कहा, ‘‘सरकार एसी उद्योग के लिए आयात को कम करने और स्थानीय मूल्यवर्धन और रोजगार बढ़ाने के लिए पीएमपी पर विचार करने को तैयार है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़