एयरटेल के गोपाल विट्टल, जियो के मैथ्यू ओम्मेन जीएसएमए के बोर्ड में शामिल
दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोपाल विट्टल और रिलायंस जियो के अध्यक्ष मैथ्यू ओम्मेन को 2019-2020 के लिए जीएसएमए के निदेशक मंडल में चुना गया है।
नयी दिल्ली। दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोपाल विट्टल और रिलायंस जियो के अध्यक्ष मैथ्यू ओम्मेन को 2019-2020 के लिए जीएसएमए के निदेशक मंडल में चुना गया है। इसके अलावा वोडाफोन समूह के अफ्रीका, पश्चिमी एशिया और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी विवेक बद्रीनाथ को भी जीएसएमए के बोर्ड में शामिल किया गया है। बद्रीनाथ वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी निदेशक भी हैं।
जीएसएमए दूरसंचार जगत की एक वैश्विक संस्था है। भारती एयरटेल ने बयान में कहा, ‘‘भारती एयरटेल के भारत एवं दक्षिणी एशिया क्षेत्र के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल को 2019-20 की अवधि के लिए जीएसएमए के निदेशक मंडल के लिए चुना गया है।’’ विट्टल और ओम्मेन के अलावा इस निदेशक मंडल में दुनियाभर से 24 अन्य सदस्यों को भी चुना गया है।
यह संगठन दुनियाभर की 750 से ज्यादा दूरसंचार कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है। जीएसएमए के बोर्ड में कुल 26 सदस्य होते हैं। भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल जीएसएमए के बोर्ड के चेयरमैन हैं और उनका कार्यकाल इस साल के अंत तक खत्म हो जाएगा।
अन्य न्यूज़