भारत में अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए आंध्र प्रदेश को प्रमुख भागीदार मानती है गूगल: Chandrababu Naidu

Chandrababu Naidu
प्रतिरूप फोटो
ANI

एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने भारत में अपनी ‘महत्वाकांक्षी’ योजनाओं और परिचालन के तहत आंध्र प्रदेश को एक प्रमुख भागीदार के रूप में पहचाना है। यहां सचिवालय में गूगल के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सहयोग के विभिन्न संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की।

अमरावती । आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने भारत में अपनी ‘महत्वाकांक्षी’ योजनाओं और परिचालन के तहत आंध्र प्रदेश को एक प्रमुख भागीदार के रूप में पहचाना है। यहां सचिवालय में गूगल के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सहयोग के विभिन्न संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की। उन्होंने विश्वास जताया कि गूगल जैसी वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ सहयोग राज्य को सशक्त बनाएगा।

नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “आज अमरावती में मैंने गूगल के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुझे अपने परिचालन के बारे में जानकारी दी और भारत में अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया। मुझे गर्व है कि आंध्र प्रदेश को एक प्रमुख भागीदार के रूप में पहचाना गया है।” मुख्यमंत्री के अनुसार, आंध्र प्रदेश की प्रगतिशील औद्योगिक नीतियों ने एक व्यापार-अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है, जो निवेशकों को आकर्षित कर रहा है और रोजगार के अवसरों का रास्ता साफ कर रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि राज्य ने हाल ही में गूगल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़