मजबूत मांग और वैश्विक संकेतों से सोना वायदा कीमतों में 93 रुपये की तेजी
इसमें 3,849 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सोने का अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 74 रुपये या 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 33,008 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गयी जिसमें 16,744 लॉट का कारोबार हुआ।
नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोने का वायदा भाव 93 रुपये चढ़कर 32,992 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का फरवरी अनुबंध 93 रुपये या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,992 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
इसे भी पढ़ें- जीएसटी से पारदर्शी व्यवस्था का निर्माण, लगातार सुधार किए जा रहे हैं : कोविंद
इसमें 3,849 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सोने का अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 74 रुपये या 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 33,008 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गयी जिसमें 16,744 लॉट का कारोबार हुआ।
इसे भी पढ़ें- इंडियाबुल्स हाउसिंग का मुनाफा तीसरी तिमाही में 14 प्रतिशत गिरा
Gold futures up 0.15 per cent on positive global cueshttps://t.co/iJd9lSNwmS pic.twitter.com/boZThTPyZ5
— Hindustan Times (@htTweets) January 29, 2019
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशों से सकारात्मक संकेत लेते हुए कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोना 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,320.55 डॉलर प्रति औंस हो गया।
अन्य न्यूज़