Gold Price on 24 August: सोने के दाम में मामूली गिरावट, चांदी भी गिरी; जानें क्या हैं आज का रेट
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज केउपाध्यक्ष (जिंस अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि की डालर मजबूती का बाजार सर्राफा बाजार पर असर पड़ा। इसके अलावा निवेशक अमेरिका की मौद्रिक नीति के बारे में कुछ स्पष्ट संकेत के लिए फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरामपावेल के जैक्सन होल व्याख्यान का इंतजार कर रहे है। यह इसी सप्ताह होने वाला है।
नयी दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना भाव में सोमवार को उतार-चढ़ाव का दौर रहा। अंत में यह मामूली गिरावट के साथ 44 रुपये टूटकर 53,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसी तरह चांदी भाव भी 206 रुपये घटकर 68,202 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। इससे पिछले सत्र के कारोबार में सोना भाव 53,084 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68,408 रुपये प्रति किलोग्राम था। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘ दिल्ली हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोना भाव में उतार-चढ़ाव रहा। इसकी वजह डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में घट-बढ़ होना रही।’’
इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी का असर! किराए पर ऑफिस के फर्नीचर की बढ़ रही डिमांड
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज केउपाध्यक्ष (जिंस अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि की डालर मजबूती का बाजार सर्राफा बाजार पर असर पड़ा। इसके अलावा निवेशक अमेरिका की मौद्रिक नीति के बारे में कुछ स्पष्ट संकेत के लिए फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरामपावेल के जैक्सन होल व्याख्यान का इंतजार कर रहे है। यह इसी सप्ताह होने वाला है। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 52 पैसे टूटकर 74.32 पर बंद हुआ। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,950 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.80 डॉलर प्रति औंस पर रही।
अन्य न्यूज़