फ्यूचर कंज्यूमर की वेरलिन्वेस्ट, आईएफसी से 280 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
कंपनी ने आईएफसी को भी 210 करोड़ रुपये की राशि के लिए 1,00,000 रुपये के अंकित मूल्य वाले सीसीडी जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है।
नयी दिल्ली। किशोर बियानी की अगुवाई वाले फ्यूचर ग्रुप की कंपनी फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड ने वेरलिन्वेस्ट और अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) से रिण-पत्रों के जरिए 280 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है। कंपनी ने वेरलिन्वेस्ट एसए को कुल एक करोड़ डॉलर (लगभग 69.26 करोड़ रुपये) मूल्य के अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय रिण-पत्र (सीसीडी) जारी करने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मांगी है। इन रिण-पत्रों का अंकित मूल्य एक-एक लाख रुपये का होगा।
इसे भी पढ़ें: IDBI बैंक ने दी मोबाइल, वेब के जरिए खाता अकाउंट खोलने की सुविधा
कंपनी ने आईएफसी को भी 210 करोड़ रुपये की राशि के लिए 1,00,000 रुपये के अंकित मूल्य वाले सीसीडी जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है।
इसे भी पढ़ें: जापान की अदालत ने कार्लोस घोसन की हिरासत अवधि 22 अप्रैल तक बढ़ाई
कंपनी ने कहा कि सीसीडी के प्रस्तावित तरजीही आवंटन का उद्देश्य उच्च लागत वाले ऋण के पुनर्भुगतान, पूंजीगत व्यय एवं कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं तथा संयुक्त उद्यमों एवं व्यापार गठबंधनों में निवेश के उद्देश्य से धन जुटाना है।
अन्य न्यूज़