एफपीआई ने जून के पहले सप्ताह में भारतीय पूंजी बाजारों में 18,589 करोड़ रुपये डाले

cc

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि इसके अलावा सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बड़ा राइट्स इश्यू बंद हुआ है।

नयी दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून के पहले सप्ताह में भारतीय पूंजी बाजारों में 18,589 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन में ढील से बाजार धारणा सुधरने से विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजारों के प्रति भरोसा बढ़ा है। मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि इसके अलावा सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बड़ा राइट्स इश्यू बंद हुआ है।

इसे भी पढ़ें: नाईक तीन साल के लिए फिर से एलएंडटी के गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त

इसे अधिक अभिदान मिला है। साथ ही उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक में 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है जिससे विदेशी निवेशकों का प्रवाह बढ़ा है। जून के पहले पांच कारोबारी सत्रों यानी एक से पांच जून के दौरान एफपीआई ने शेयरों में 20,814 करोड़ रुपये का निवेश किया।

इसे भी पढ़ें: WCL ने कर्मचारियों, अंशधारकों के लिए मोबाइल, डेस्कटॉप एप शुरू किया

इस दौरान उन्होंने ऋण या बांड बाजार से 2,225 करोड़ रुपये की निकासी की। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 18,589 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले विदेशी निवेशक लगातार तीन महीने बिकवाल बन रहे। उन्होंने मई में 7,366 करोड़ रुपये, अप्रैल में 15,403 करोड़ रुपये और मार्च में रिकॉर्ड 1.1 लाख करोड़ रुपये की निकासी की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़