FPI ने भारतीय बाजारों में दिसंबर में की 244 करोड़ की निकासी

foreign-investors-withdraw-rs-244-crore-in-indian-markets-in-december
[email protected] । Dec 8 2019 3:17PM

आर्थिक आंकड़ों में गिरावट के बीच दिसंबर माह में घरेलू पूंजी बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 244 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की।यह साल भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये अब तक ठीक नहीं रहा है और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर में सितंबर तिमाही घटकर 4.5 प्रतिशत रह गई।

नयी दिल्ली। आर्थिक आंकड़ों में गिरावट के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने घरेलू पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल बन गये। उन्होंने दिसंबर महीने में अब तक घरेलू पूंजी बाजार से 244 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की। डिपॉजिटरीज के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर महीने में अब तक एफपीआई ने शेयरों से 1,668.8 करोड़ रुपये निकाले। हालांकि उन्होंने ऋणपत्रों या बांड में 1,424.6 करोड़ रुपये लगाये। इस तरह वे 244.2 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।

इसे भी पढ़ें: Zomato का 2020 के अंत तक मुनाफे वाली कंपनी बनने का लक्ष्य

इससे पहले एफपीआई ने अक्टूबर में 16,037.6 करोड़ रुपये और नवंबर में 22,871.8 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की थी। मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि आर्थिक सूचकांकों में गिरावट के बीच एफपीआई ने भारतीय शेयरों में निवेश करने में सतर्कता बरती। यह साल भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये अब तक ठीक नहीं रहा है और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर में सितंबर तिमाही घटकर 4.5 प्रतिशत रह गई।

इसे भी पढ़ें: एनटीपीसी ने SBI के साथ पांच हजार करोड़ के सावधि लोन का करार किया

उन्होंने कहा कि एफपीआई आने वाले समय में भी घरेलू माहौल पर नजर रखेंगे तथा सतर्कता बरतेंगे। ग्रो के सह-संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी हर्ष जैन ने भी इसी तरह की राय प्रकट करते हुए कहा कि अमेरिका-चीन के व्यापार युद्ध को आगे खींचने की डोनाल्ड ट्रंप की धमकी से निश्चित ही वैश्विक निवेशक सतर्कता बरतेंगे। रेपो दर घटायी नहीं गयी, जैसा कि एफपीआई को उम्मीद थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़