खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने PM FME स्कीम के लिए 5 संस्थानों के साथ किया एमओयू
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने पीएम एफएमई योजना के लिए पांच संस्थानों के साथ एमओयू किया है।एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने आम आदमी के लाभ के लिए विभिन्न विभागों के साथ मिलकर काम करने का प्रयास किया है।
नयी दिल्ली। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उपक्रम योजना के क्रियान्वयन के लिए ट्राइफेड और नाफेड सहित पांच संस्थानों और सहकारिताओं के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अलावा मंत्रालय ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उपक्रम संगठनीकरण योजना (पीएम एफएमई) के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ नोडल बैंक के रूप में करार किया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि इस योजना पर कुल 10,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: रेडवुड इंवेस्टमेंट्स ने AU Small फाइनेंस के शेयर 1,247 करोड़ में बेचे
इसके साथ ही मंत्रालय ने आदिवासी मामलों के मंत्रालय के साथ ‘संयुक्त आधिकारिक सूचना’ पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में आदिवासी उपक्रमों और समूहों की आसानी से पहचान में मदद मिलेगी। एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने आम आदमी के लाभ के लिए विभिन्न विभागों के साथ मिलकर काम करने का प्रयास किया है।
अन्य न्यूज़