बैंक धोखाधड़ी पर RBI के आंकड़े रिपोर्ट किए जाने वाले वर्ष के हैं, ना के घटित वर्ष के: वित्त मंत्रालय

finance-minster-says-rbi-data-on-bank-frauds-based-on-reporting-year-not-occurrence-date

रिजर्व बैंक ने जानकारी दी थी कि 2018-19 में 6,800 बैंक धोखाधड़ी मामलों की रपट की गयी। यह मामले कुल 71,500 करोड़ रुपये के हैं। वित्त वर्ष 2017-18 में कुल 5,916 बैंक धोखाधड़ी के मामले सामने आये थे जिनका कुल मूल्य 41,167.03 करोड़ रुपये था।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि हाल में एक आरटीआई के जवाब में रिजर्व बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक धोखाधड़ी के आंकड़े, उनकी रपट लिखाए जाने के वर्ष के हैं। यह उनके घटित होने के वर्ष के नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: RBI ने एक साल तक बाटलिबोई एंड कंपनी के ऑडिट पर लगाई रोक

रिजर्व बैंक ने जानकारी दी थी कि 2018-19 में 6,800 बैंक धोखाधड़ी मामलों की रपट की गयी। यह मामले कुल 71,500 करोड़ रुपये के हैं। वित्त वर्ष 2017-18 में कुल 5,916 बैंक धोखाधड़ी के मामले सामने आये थे जिनका कुल मूल्य 41,167.03 करोड़ रुपये था। मंत्रालय ने एक बयान में स्पष्ट किया कि यह मामले इन वर्षों में सामने आए यह उनके घटित होने का वर्ष नहीं है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़