गहरे संकट में फंसे यस बैंक में 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा बंधन बैंक
निजी क्षेत्र के बंधन बैंक संकट में फंसे यस बैंक की मदद करने को आगे आया हैं। बता दें कि बंधन बैंक संकट में फंसे यस बैंक में 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी दोनों यस बैंक में एक-एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के बंधन बैंक ने संकट में फंसे यस बैंक में रिजर्व बैंक की पुनर्गठन योजना के तहत 300 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। बंधन बैंक ने शुक्रवार देर रात शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने यस बैंक के दो रुपये प्रत्येक के 30 करोड़ शेयर आठ रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर खरीदने की मंजूरी दे दी है।
इसे भी पढ़ें: यस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से हट जाएंगे सभी प्रतिबंध
इस तरह बंधन बैंक द्वारा यस बैंक में 300 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लि., एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी शुक्रवार को यस बैंक में निवेश के लिए एसबीआई की अगुवाई वाले गठजोड़ में शामिल होने की घोषणा की थी।
इसे भी पढ़ें: SBI को मिली YES बैंक में स्टेक लेने की मंजूरी, इस कीमत में हुई डील
आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी दोनों यस बैंक में एक-एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। एक्सिस बैंक 600 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इससे पहले एसबीआई ने बृहस्पतिवार को यस बैंक में 7,250 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की थी। यह उसके द्वारा 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पहले की गई 2,450 करोड़ रुपये की निवेश की घोषणा से कहीं अधिक है।
अन्य न्यूज़