एक्जिम बैंक ने घाना को दो परियोजनाओं के लिए 18 करोड़ डालर का कर्ज दिया
बैंक ने घाना को ग्रामीण विद्युतीकरण, कृषि और परिवहन, राष्ट्रपति का नया दफ्तर, गन्ना विमास तथा सिंचाई आदि के लिये कर्ज सुविधा दी है। बैंक अब तक 63 देशों को कुल 24.46 अरब डालर मूल्य की 248 कर्ज सुविधाएं उपलब्ध करा चुका है।
मुंबई। एक्जिम बैंक ने घाना को दो परियोजनाओं के लिये 18 करोड़ डालर मूल्य की कर्ज सुविधा दी है। यहां मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार बैंक ने येन्डी में पुनर्वास और पेय जल प्रणाली के उन्नयन के लिये 3 करोड़ डालर की कर्ज सुविधा दी है। साथ ही पूरे पश्चिम अफ्रीकी देशों में कृषि यंत्रीकरण सेवा केंद्रों को मजबूत करने को लेकर 15 करोड़ डालर की कर्ज सहायता उपलब्ध करायी गयी है। इन समझौतों के साथ एक्जिम बैंक अबतक घाना को 38.83 करोड़ डालर मूल्य की कर्ज सुविधा दे चुका है।
इसे भी पढ़ें: Uber ने चंडीगढ़ में 24 घंटे वाली सुरक्षा हेल्पलाइन शुरू की
बैंक ने घाना को ग्रामीण विद्युतीकरण, कृषि और परिवहन, राष्ट्रपति का नया दफ्तर, गन्ना विमास तथा सिंचाई आदि के लिये कर्ज सुविधा दी है। बैंक अब तक 63 देशों को कुल 24.46 अरब डालर मूल्य की 248 कर्ज सुविधाएं उपलब्ध करा चुका है।
Exim Bank grants credit to Ghana for water and agriculture projects https://t.co/Qr7S16xCS9@EximBankUS #grants #Ghana #water #projects
— Devdiscourse (@dev_discourse) April 9, 2019
अन्य न्यूज़