जम्मू-कश्मीर में बकाया कर जमा करने की तारीख 31 मार्च तक बढ़ी
विभिन्न हितधारकों के अनुरोध पर, राज्यपाल सत्यपाल मलिक के नेतृत्व में राज्य प्रशासनिक परिषद ने दूसरी किस्त जमा करने की तारीख शुक्रवार को बढ़ाकर 31 मार्च करने का फैसला किया, ताकि व्यापारी किस्त जमा करने में होने वाली असुविधा से बच सकें।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कर छूट योजना के तहत पुरानी कर व्यवस्था की बकाया राशि की दूसरी किस्त जमा करने की तारीख मार्च अंत तक बढ़ा दी है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। विभिन्न हितधारकों के अनुरोध पर, राज्यपाल सत्यपाल मलिक के नेतृत्व में राज्य प्रशासनिक परिषद ने दूसरी किस्त जमा करने की तारीख शुक्रवार को बढ़ाकर 31 मार्च करने का फैसला किया, ताकि व्यापारी किस्त जमा करने में होने वाली असुविधा से बच सकें।
इसे भी पढ़ें: आतंकवाद के कारण कश्मीर में सुरक्षा पर होने वाला खर्च बढ़ता चला जा रहा है
दूसरी किस्त जमा करने की नियत तारीख 31 जनवरी को ही समाप्त हो गई थी। सरकार द्वारा पिछले साल फरवरी में घोषित की गई इस कर छूट योजना में कारोबारियों के लिए कर बकाया पर लगे जुर्माने और ब्याज पर 100 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में संघर्षविराम का उल्लंघन किया
The due date for depositing the second instalment expired on January 31.https://t.co/ihS0VEL5zr
— Financial Express (@FinancialXpress) March 9, 2019
अन्य न्यूज़