तकनीकी खराबी के कारण नागपुर वापस भेजा गया Go Air का विमान

due-to-technical-breakdown-the-aircraft-of-goair-was-sent-back-to-nagpur

ए320 विमान बेंगलुरु से दिल्ली के लिये रवाना हुआ था और अब नागपुर में उसकी जांच हो रही है। एयरलाइन की ओर से जारी बयान के अनुसार विमान जी8-7001 का मार्ग बदलकर उसे नागपुर भेज दिया गया। पायलट को विमान की दबाव प्रणाली में तकनीकी खराबी की आंशका हुई थी, हालांकि विमान सामान्य तरीके से उतरा था।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी आ रहे गोएयर के एक विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद मार्ग में बदलाव कर विमान को नागपुर भेज दिया गया। एयरलाइन के अनुसार विमान की दबाव प्रणाली में तकनीकी खराबी आ गयी थी। विमान में 151 यात्री सवार थे।

इसे भी पढ़ें: 5 घंटे बाद एयर इंडिया का डाउन सर्वर हुआ बहाल, दुनिया भर में फंसे यात्रियों को राहत

ए320 विमान बेंगलुरु से दिल्ली के लिये रवाना हुआ था और अब नागपुर में उसकी जांच हो रही है। एयरलाइन की ओर से जारी बयान के अनुसार विमान जी8-7001 का मार्ग बदलकर उसे नागपुर भेज दिया गया। पायलट को विमान की दबाव प्रणाली में तकनीकी खराबी की आंशका हुई थी, हालांकि विमान सामान्य तरीके से उतरा था।

इसे भी पढ़ें: अगस्त की शुरुआत तक एयर कनाडा के 737 मैक्स विमान खड़े रहेंगे: एयर कनाडा

इसके अनुसार विमान की जांच की जा रही है और जल्द ही इसे सेवा के लिये भेजा जायेगा। एयरलाइन ने यह भी बताया कि विमान के 151 यात्रियों को नाश्ता, रात का खाना और गोएयर के अन्य विमान में उनके लिये स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है। यात्रियों से इसके लिये कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़