DPIIT ने E-commerce नीति के मसौदे पर सार्वजनिक टिप्पणी का समय बढ़ाया
टिप्पणियां भेजने की अंतिम तिथि 29 मार्च है। इसमें कहा गया है कि मसौदे के तहत ऐसा नीतिगत ढांचा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है, जिससे देश को घरेलू और वैश्विक अर्थव्यवस्था के तेजी से डिजिटलीकरण का लाभ मिल सके।
नयी दिल्ली। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने राष्ट्रीय ई-कॉमर्स नीति के मसौदे पर सार्वजनिक टिप्पणी की समयसीमा बढ़ाकर 29 मार्च कर दी है। पहले यह समयसीमा 19 मार्च थी। वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले डीपीआईआईटी ने कहा कि अंशधारकों से ‘टिप्पणियां-सुझाव आमंत्रित किए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: ई-वाणिज्य नीति के मसौदे में कई महत्वपूर्ण बातो को नहीं कहा गया है: कैट
टिप्पणियां भेजने की अंतिम तिथि 29 मार्च है। इसमें कहा गया है कि मसौदे के तहत ऐसा नीतिगत ढांचा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है, जिससे देश को घरेलू और वैश्विक अर्थव्यवस्था के तेजी से डिजिटलीकरण का लाभ मिल सके।
इसे भी पढ़ें: मसौदा ई-वाणिज्य नीति में सीमा पार डेटा प्रवाह के नियमन पर जोर
DPIIT extends deadline for public comments on draft e-commerce policy https://t.co/RBTQe9zRn6 pic.twitter.com/GFyIWB35sQ
— Business Line (@businessline) March 12, 2019
अन्य न्यूज़