टेस्ला को नितिन गडकरी की नसीहत, बोले- चीन में निर्मित कार को भारत में न बेचें, यहीं बनाओ और यहां से करो निर्यात

Nitin Gadkari

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि टेस्ला ज्यादा महंगी नहीं है। सस्ती ही मिल जाएगी। 35 लाख रुपए में आएगी। उसकी कास्टिंग भी कम है। उन्होंने टेस्ला के संदर्भ में कहा कि चीन में बनाकर हिन्दुस्तान में बेचने का काम मत करना।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्‍ला से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण शुरू करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि टेस्ला का निर्माण भारत में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में ऐसी कारें बिल्‍कुल न बेचें जिसका निर्माण चीन में हुआ हो। हमारे यहां बनाओ और यहां से निर्यात करो। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-जयपुर इलेक्ट्रिक हाईवे के लिए एक विदेशी कंपनी से बातचीत: गडकरी 

सस्ती मिलेगी टेस्ला की गाड़ियां

एक चैनल के कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि टेस्ला ज्यादा महंगी नहीं है। सस्ती ही मिल जाएगी। 35 लाख रुपए में आएगी। उसकी कास्टिंग भी कम है। उन्होंने टेस्ला के संदर्भ में कहा कि चीन में बनाकर हिन्दुस्तान में बेचने का काम मत करना। हमारे यहां आओ, हमारे यहां बनाओ और यहां से बेचो। जो भी मदद चाहिए हमारी सरकार करेगी।

गडकरी ने मजायिका ढंग में कहा कि हिन्दुस्तान वर्ल्ड रिकॉर्ड करता है एक जनसंख्या बढ़ाने में और दूसरा ऑटोमोबाइल की खरीदारी में। दिल्ली में तो पार्किंग करते ही नहीं हैं लेकिन मुंबई में तो हर जगह पार्किंग होती है।

गडकरी ने चलाई है टेस्ला की गाड़ी

हाल ही में टेस्ला के अधिकारी भारत दौरे पर थे। यहां पर टेस्ला की गाड़ियां घूम रही थी। इसी बीच एंकर ने गडकरी से पूछा कि क्या आपने टेस्ला की गाड़ियां चलाई हैं तो उन्होंने कहा कि टेस्ला अच्छी है और मैंने चलाई है। टाटा ने भी अच्छी इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाई है। 

इसे भी पढ़ें: अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के परीक्षण के लिए नई प्रयोगशाला स्थापित 

उन्होंने कहा कि भारत के युवा बहुत ज्यादा रिसर्च कर रहे हैं और नई-नई तकनीक लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के युवा टेस्ला जैसी तकनीक वाली गाड़ियां दे सकते हैं। यह हिन्दुस्तान की काबिलियत है और उसकी कास्ट भी टेस्ला से काफी कम होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़