DLF के चेयरमैन राजीव सिंह को पिछले वित्त वर्ष में 27.3 करोड़ रुपये का वेतन ‘पैकेज’ मिला

DLF
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
Prabhasakshi News Desk । Jul 17 2024 8:26PM

डीएलएफ के चेयरमैन राजीव सिंह को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 27.30 करोड़ रुपये का वेतन ‘पैकेज’ मिला जो सालाना आधार पर 38 प्रतिशत अधिक है। डीएलएफ की तरफ से जारी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के चेयरमैन एवं पूर्णकालिक निदेशक राजीव सिंह को पिछले वित्त वर्ष के लिए 27.30 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक मिला है।

नयी दिल्ली । दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के चेयरमैन राजीव सिंह को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 27.30 करोड़ रुपये का वेतन ‘पैकेज’ मिला जो सालाना आधार पर 38 प्रतिशत अधिक है। डीएलएफ की तरफ से जारी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के चेयरमैन एवं पूर्णकालिक निदेशक राजीव सिंह को पिछले वित्त वर्ष के लिए 27.30 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक मिला है, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 19.77 करोड़ रुपये था। 

हाल ही में जारी ग्रोहे-हुरुन की नवीनतम रैंकिंग में 65 वर्षीय सिंह सबसे अमीर रियल एस्टेट उद्यमी आंके गए हैं, जिनकी संपत्ति 1,24,420 करोड़ रुपये है। डीएलएफदो लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ रियल एस्टेट कंपनियों में शीर्ष स्थान पर है। वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, डीएलएफ के प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अशोक कुमार त्यागी को 2023-24 के लिए वेतन पैकेज के रूप में 13.52 करोड़ रुपये मिले हैं, जो वित्त वर्ष 2022-23 के 10.64 करोड़ रुपये से 27 प्रतिशत अधिक है। 

त्यागी को प्रबंध निदेशक के रूप में उनकी मौजूदा भूमिका के अलावा 13 मई, 2024 से कंपनी का सीएफओ भी नियुक्त किया गया है। डीएलएफ ने कहा कि कंपनी अपने कार्यकारी निदेशकों को वेतन, लाभ, भत्ते और कमीशन के रूप में पारिश्रमिक का भुगतान करती है। नामांकन और पारिश्रमिक समिति (एनआरसी) की सिफारिशों के आधार पर निदेशक मंडल द्वारा वार्षिक वेतन वृद्धि को मंजूरी दी जाती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़