डीआईपीपी का ऊर्जा क्षेत्र में स्टार्टअप कंपनियों के लिये कार्यक्रम शुरू
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने आज कहा कि इन्वेस्ट इंडिया ने ऊर्जा क्षेत्र में स्टार्टअप कंपनियों के वास्ते प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने के लिये बिजली कंपनियों से हाथ मिलाया।
नयी दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने आज कहा कि इन्वेस्ट इंडिया ने ऊर्जा क्षेत्र में स्टार्टअप कंपनियों के वास्ते प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने के लिये बिजली कंपनियों से हाथ मिलाया। यह कार्यक्रम तीन महीने का है। उभरते उद्यमियों को बढ़ावा देने वाली यह पहल औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा चलायी जा रहा है।
डीआईपीपी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन है। इन्वेस्ट इंडिया डीआईपीपी द्वारा वित्तपोषित एक राष्ट्रीय निवेश एजेंसी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "यह कार्यक्रम स्टार्टअप कंपनियों को ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन के बारे में विचार-विमर्श और सहयोग का अवसर देता है।
साथ ही यह स्टार्टअप कंपनियों के विचारों को कंपनियों के सहयोग और मार्गदर्शन में धरातल पर उतारने का मौका भी देता है।" इसमें कहा गया है कि कंपनियां स्टार्टअप को प्रौद्योगिकी, यांत्रिकी और वाणिज्यिक परामर्श उपलब्ध करायेंगी।
अन्य न्यूज़