डीएचएफएल संकट: बैंकर पांच जुलाई तक अंतर ऋणदाता समझौता करेंगे

dhfl-crisis-bankers-will-settle-the-difference-lender-by-july-5
[email protected] । Jul 2 2019 11:28AM

बैंकों की बैठक में शामिल रहे तीन बैंकरों ने पीटीआई-भाषा से कहा कि बैंकों ने कंपनी की माह अंत तथा तिमाही अंत की नकदी प्रवाह की स्थिति की भी समीक्षा की। कंपनी के प्रवर्तक नकदी जुटाने के लिए निवेशकों से हिस्सेदारी बेचने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक आफ इंडिया की अगुवाई वाले 30 बैंकों के गठजोड़ ने डीएचएफएल मामले में पांच जुलाई से पहले ऋणदाताओं के बीच आपसी करार का फैसला किया है। इसके पीछे उद्देश्य दीवान हाउसिंग एंड फाइनेंस (डीएचएफएल) की समाधान योजना को आगे बढ़ाना है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: बजाज ऑटो लिमिटेड की कुल बिक्री जून में बढ़कर 4,04,624 वाहन रही

डीएचएफएल कई कर्जों के भुगतान में असफल रह चुकी है। बैंकों की बैठक में शामिल रहे तीन बैंकरों ने पीटीआई-भाषा से कहा कि बैंकों ने कंपनी की माह अंत तथा तिमाही अंत की नकदी प्रवाह की स्थिति की भी समीक्षा की। कंपनी के प्रवर्तक नकदी जुटाने के लिए निवेशकों से हिस्सेदारी बेचने के लिए बातचीत कर रहे हैं। निपटान के लिए उन्होंने रिकॉर्ड तारीख 29 जून तय की। 

इसे भी पढ़ें: 1 जुलाई से बदले सरकारी नियमों का आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा असर

बैठक में शामिल रहे एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने कहा कि इसमें पांच जुलाई तक अंतर ऋणदाता करार करने का फैसला किया गया है। सूत्रों के मुताबिक समाधान योजना में परिसंपत्तियों का प्रतिभूतिकरण करना और कर्ज को इक्विटी में परिवर्तित करना शामिल हो सकता है। यह नये निवेशक के मिलने तक एक अंतरिम समाधान हो सकता है।

इसे भी देखें-

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़