आर्थिक संकट से जूझ रही DHFL ने कहा, ऋणदाताओं को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा

dhfl-battling-financial-crisis-said-lenders-will-not-have-to-do-any-harm
[email protected] । Jul 15 2019 3:30PM

संकट में फंसी आवास ऋण एवं संपत्ति वित्तपोषण कंपनी डीएचएफएल ने सोमवार को कहा कि वह कंपनी के सामने नकद धन की कमी के मुद्दे के हल को हितधारकों तथा ऋणदाताओं के साथ काम कर रही हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा है कि इस मुद्दे का हल इस तरह से किया जाएगा कि ऋणदाताओं को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़े।

नयी दिल्ली। संकट में फंसी आवास ऋण एवं संपत्ति वित्तपोषण कंपनी डीएचएफएल ने सोमवार को कहा कि वह कंपनी के सामने नकद धन की कमी के मुद्दे के हल को हितधारकों तथा ऋणदाताओं के साथ काम कर रही हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा है कि इस मुद्दे का हल इस तरह से किया जाएगा कि ऋणदाताओं को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़े। मार्च तिमाही में डीएचएफएल को 2,223 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कंपनी के वित्तीय परिणाम शनिवार को आए थे। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 134 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। 

इसे भी पढ़ें: डीएचएफएल संकट: बैंकर पांच जुलाई तक अंतर ऋणदाता समझौता करेंगे

कंपनी ने कहा कि हम हितधारकों-ऋणदाताओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जिससे इस मुद्दे का वृहद निपटान किया जा सकेगा। ऋणदाताओं को किसी तरह का नुकसान नहीं हो ऐसा सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। मीडिया के एक वर्ग में इस तरह की खबरें आई हैं कि ऋणदाताओं को नुकसान उठाना पड़ सकता है। डीएचएफएल ने कहा कि क्षेत्र के दबाव के बारे में महीनों पहले पता था। कंपनी इस दबाव में भी खड़ी रही है और लगातार मजबूत बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें: DHFL ने 2018-19 के वित्तीय परिणामों की घोषणा को दो सप्ताह के लिए टाला

डीएचएफएल ने कहा कि उसने सितंबर, 2018 से 41,800 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धताओं को पूरा किया है। डीएचएफएल के चेयरमैन कपिल वाधवन ने कहा कि सितंबर, 2018 से कंपनी 41,800 करोड़ रुपये का भुगतान करने में सफल रही है। यह भुगतान मुख्य रूप से संपत्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुन: भुगतान संग्रह से किया गया है। वित्त वर्ष 2018-19 में डीएचएफएल को 1,036 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। 2017-18 में कंपनी ने 1,240 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़