डीएचएफएल के लेखा परीक्षकों ने वित्तीय मामलों पर और जानकारी मांगी
सूत्रों ने बताया कि कंपनी के लेखा परीक्षकों ने कंपनी कानून 2013 की धारा 143 के तहत कंपनी के वित्तीय मामलों के बारे में अतिरिक्त जानकारी चाही है। कंपनी कानून की धारा 143 लेखा परीक्षकों की शक्तियों और उनकी ड्यूटी तथा लेखा परीक्षा मानकों से जुड़ी है।
नयी दिल्ली। संकट में फंसी गैर- बैंकिंग वित्तीय कंपनी डीएचएफएल ने कंपनी प्रबंधन से उसके वित्तीय मामलों को लेकर और जानकारी मांगी है। सूत्रों ने यह बताया। आवास वित्त क्षेत्र की इस कंपनी ने शनिवार को 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 2,224 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है। इससे एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 134.35 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
इसे भी पढ़ें: आर्थिक संकट से जूझ रही DHFL ने कहा, ऋणदाताओं को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा
सूत्रों ने बताया कि कंपनी के लेखा परीक्षकों ने कंपनी कानून 2013 की धारा 143 के तहत कंपनी के वित्तीय मामलों के बारे में अतिरिक्त जानकारी चाही है। कंपनी कानून की धारा 143 लेखा परीक्षकों की शक्तियों और उनकी ड्यूटी तथा लेखा परीक्षा मानकों से जुड़ी है।
इसे भी पढ़ें: डीएचएफएल संकट: बैंकर पांच जुलाई तक अंतर ऋणदाता समझौता करेंगे
डेलायट हैस्किंस और चतुर्वेदी एण्ड शाह कंपनी के लेखा परीक्षक हैं। इस संबंध में डेलायट इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम बाजार में चल रही अटकलबाजी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करते हैं।’’ चतुर्वेदी एण्ड शाह से संपर्क नहीं हो सका।
#BreakingNews | DHFL reports a Q4 loss of Rs 2,224 cr Vs Rs 314 cr profit (QoQ). Assets under management (AUM) grew 8% YoY to Rs. 1,19,992 cr during FYl9 pic.twitter.com/QFUwnfVAeR
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) July 13, 2019
अन्य न्यूज़