अगले 12-15 महीनों में IPO लाने की तैयारी में दिल्लीवेरी, स्टीडव्यू ने किया 2.5 करोड़ डॉलर का निवेश
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 15 2020 11:43AM
अगले 12-15 महीनों में आईपीओ लाने की तैयारी में दिल्लीवेरी कंपनी।दिल्लीवेरी के संस्थापक और सीईओ साहिल बरुआ ने एक बयान में कहा, ‘‘स्टीडव्यू एक दीर्घकालिक निवेशक है और उनकी प्रमुख भूमिका होगा, क्योंकि हम अगले 12-15 महीनों में सार्वजनिक निर्गम की ओर बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं।
नयी दिल्ली। आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित कंपनी दिल्लीवेरी ने मंगलवार को कहा कि वह अगले 12-15 महीनों में प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है। साथ ही कंपनी ने बताया कि स्टीडव्यू कैपिटल ने उसके एक शुरुआती निवेशक से 2.5 करोड़ डॉलर (करीब 184 करोड़ रुपये) के शेयर द्वितीयक बाजार से खरीदे हैं।
इसे भी पढ़ें: Wipro चीफ अजीम प्रेमजी ने कहा,
हालांकि, कंपनी ने इस शुरुआती निवेशक का नाम नहीं बताया। दिल्लीवेरी के संस्थापक और सीईओ साहिल बरुआ ने एक बयान में कहा, ‘‘स्टीडव्यू एक दीर्घकालिक निवेशक है और उनकी प्रमुख भूमिका होगा, क्योंकि हम अगले 12-15 महीनों में सार्वजनिक निर्गम की ओर बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़