देहरादून हवाई अड्डे के उन्नयन का पहला चरण अगले महीने तक हो सकता है पूरा

Dehradun airport

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पहले चरण का लगभग 80 फीसदी विकास कार्य पूरा हो चुका है और अक्टूबर तक परियोजना के तैयार होने की उम्मीद है।

मुंबई। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने बुधवार को कहा कि उसके द्वारा संचालित देहरादून हवाई अड्डे के उन्नयन का पहला चरण अगले महीने तक पूरा होने की उम्मीद है, जिसमें एक नए घरेलू टर्मिनल भवन का निर्माण शामिल है। एएआई की विज्ञप्ति के अनुसार हवाई अड्डे की अधिकतम यात्री क्षमता को आठ गुनाकर एक वक्त में 1,800 यात्री तक करने के लिए वह 353 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: हरदीप पुरी बोले, भारत बेहतर हवाई सुरक्षा प्रदान करने वाले देशों में शुमार 

एएआई ने कहा कि पहले चरण के विकास कार्यों में टर्मिनल भवन के निर्माण के साथ उपयोगिता ब्लॉक, कार पार्किंग, सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्र, वर्षा जल संचयन संरचना और अन्य सहायक सुविधाओं का विकास शामिल है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पहले चरण का लगभग 80 फीसदी विकास कार्य पूरा हो चुका है और अक्टूबर तक परियोजना के तैयार होने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़