रक्षा खरीद, ग्रामीण भारत होंगी सरकार की भविष्य की प्राथमिकताएं: जेटली

defense-purchase-rural-india-will-be-priority-of-future-of-government-jaitley
[email protected] । Mar 16 2019 3:42PM

उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास निम्न कराधान, उच्च अनुपालन के सिद्धांत का अनुसरण करते हुए कर की दरों को कम कर संसाधनों को बढ़ाना रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में कर में एक बार भी वृद्धि नहीं की गयी है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि भविष्य में बुनियादी संरचना का विकास और रक्षा खरीद में देरी को दूर करना सरकार की प्राथमिकता में होगा। जेटली ने हिंदू बिजनेस लाइन के एक पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि ग्रामीण भारत का विकास तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा में सुधार अन्य प्राथमिकताएं होंगी।

इसे भी पढ़ें: जेटली का आरोप, नेहरू की वजह से UNSC का सदस्य बना चीन

उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य में चार प्राथमिकताएं होंगी...ग्रामीण भारत, रक्षा खरीद में देरी को दूर करना, स्वास्थ्य एवं शिक्षा और निश्चित ही बुनियादी ढांचा।’’ उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास निम्न कराधान, उच्च अनुपालन के सिद्धांत का अनुसरण करते हुए कर की दरों को कम कर संसाधनों को बढ़ाना रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में कर में एक बार भी वृद्धि नहीं की गयी है।

इसे भी पढ़ें: गांधी-नेहरू परिवार पर जेटली का हमला, कहा- पूंजी निर्माण का ऑडिट हो जाए तो खुल जाएगी पोल

उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर दोनों में दरों को कम किया गया है। जेटली ने आयुष्मान भारत का जिक्र करते हुए कहा कि इससे 16 लाख लोगों को फायदा हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़