सैनिटाइजर का बढ़ा उत्पादन, दीपक फर्टिलाइजर्स ने पेश किया हैंड सैनिटाइजर प्रोडक्ट
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 25 2020 12:29PM
दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कोरोना महामारी के बीच सेनिटाइजर उतारने की घोषणा की है।कंपनी ने बताया कि कोरोरिड हैंड सैनिटाइटर एक प्रभावी एंटी-बैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-वायरल एजेंट है, जो कीटाणुनाशक गुणों से युक्त होता है और इसके इस्तेमाल से त्वचा पर नमी बनी रहती है।
नयी दिल्ली। दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएफपीसीएल) ने सोमवार को कोरोरिड ब्रांड नाम के तहत सेनिटाइजर खंड में उतरने की घोषणा की। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह उत्पाद इसोप्रोपिल एल्कोहल (आईपीए) पर आधारित है और 500 मिलीलीटर, एक लीटर, पांच लीटर, 10 लीटर, 20 लीटर, 25 लीटर और 200 लीटर से लेकर टैंकर लोड तक में उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें: चीन से कारोबार समेटने वाली कंपनियों को आकर्षित कर सकता है भारत
कंपनी ने बताया कि कोरोरिड हैंड सैनिटाइटर एक प्रभावी एंटी-बैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-वायरल एजेंट है, जो कीटाणुनाशक गुणों से युक्त होता है और इसके इस्तेमाल से त्वचा पर नमी बनी रहती है। कंपनी को महाराष्ट्र खाद्य और औषधि प्रशासन की मंजूरी मिली है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़