मोदी जी बताएं कि एक डॉलर की कीमत 45 रुपये कब होगी: कांग्रेस
डॉलर के मुकाबले रुपये के अब तक सबसे निचले स्तर पर चले जाने को लेकर कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि आखिर एक डॉलर की कीमत 45 रुपये कब होगी।
नयी दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये के अब तक सबसे निचले स्तर पर चले जाने को लेकर कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि आखिर एक डॉलर की कीमत 45 रुपये कब होगी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘प्रिय मोदी जी, आपने रुपये के अवमूल्यन की तुलना मनमोहन सिंह की उम्र से करते हुए उनका मजाक बनाया था।
अब डॉलर के मुकाबले रुपया ऐतिहासिक रूप से सबसे निचले स्तर पर चला गया है और आपकी उम्र को पार कर गया है। उन्होंने कहा, ‘‘एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत कब 45 होगी जैसा कि आपने वादा किया था?’’ दरअसल, सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुपयों की गिरावट को लेकर मनमोहन सिंह पर निशाना साधा था। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा था कि जिस तरह रुपया कमजोर हो रहा है, उससे लगता है कि यह मनमोहन सिंह की उम्र को पार कर जाएगा।
गौरतलब है कि आज डॉलर के मुकाबले रुपया 49 पैसे लुढ़ककर अब तक के निम्नतम स्तर 69.10 रुपये पर आ गया।
अन्य न्यूज़