व्हाट्सएप के जरिये व्यापार पर ध्यान केंद्रित कर रही कंपनी

[email protected] । Apr 26 2017 5:24PM

मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ऐसे समाधानों पर काम कर रहा है जिसमें कंपनियों को अपने ग्राहकों के संपर्क में रहने के लिए इस प्लेटफार्म के इस्तेमाल में सक्षम बनाया जा सके।

मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ऐसे समाधानों पर काम कर रहा है जिसमें कंपनियों को अपने ग्राहकों के संपर्क में रहने के लिए इस प्लेटफार्म के इस्तेमाल में सक्षम बनाया जा सके। इसके साथ कंपनी ने कहा है कि इस समाधान में भारत की ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ होगी। व्हाट्सएप के प्रवक्ता मैट स्टेनफील्ड ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हम निश्चित रूप से उत्पाद बनाने के चरण में हैं।’ यह समाधान छोटे व बड़े उद्यमों के लिए होगा और इस दिशा में काम चल रहा है।

उन्होंने कहा, ‘भारत इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है।’ कंपनी की अपने मंच पर तीसरी पार्टी के विज्ञापन दिखाने की योजना नहीं है और वह अपने प्लेटफार्म से धन कमाने के तरीकों पर विचार कर रही है। कंपनियों के साथ काम करना इस दिशा में एक कदम हो सकता है। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने पिछले साल कहा था कि व्हाट्सएप टूल का परीक्षण करेगी और उपयोक्ताओं को इस प्लेटफार्म के जरिए बैंक व विमानन कंपनियों जैसे संगठनों से संवाद की अनुमति देगा। उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप लोगों के लिए नि:शुल्क है। व्हाट्सएप के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। कंपनी के एक अरब से अधिक उपयोक्ताओं में से लभाग 20 करोड़ भारत में हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़