कोका कोला इंडिया अगले दो-तीन वर्षों में बोतलों, कैनों का शत-प्रतिशत पुनर्चक्रण करेगी

Coca Cola
Google Creative Commons.

कोका कोला इंडिया ने कचरे के बिना दुनिया नाम से अपनी वैश्विक पहल के तहत वर्ष 2030 तक बेचने वाली अपनी हर बोतल और कैन को एकत्र कर रिसाइकल करने का लक्ष्य रखा है।

नयी दिल्ली| शीतल पेय कंपनी कोका-कोला इंडिया भारत में अपने 100 प्रतिशत बोतलों और कैनों का पुनर्चक्रण (रिसाइक्लिंग) करेगी। कंपनी ने अपनी ‘कचरे के बिना दुनिया’ पहल के तहत अगले दो से तीन वर्षों में पुनर्चक्रण की लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद जताई है।

कोका कोला इंडिया ने कचरे के बिना दुनिया नाम से अपनी वैश्विक पहल के तहत वर्ष 2030 तक बेचने वाली अपनी हर बोतल और कैन को एकत्र कर रिसाइकल करने का लक्ष्य रखा है।

कोका-कोला इंडिया की सार्वजनिक मामला एवं संचार उपाध्यक्ष देवयानी राज्य लक्ष्मी राणा ने पीटीआई-के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी का ध्यान बहुस्तरीय पैकेजिंग (एमएलपी) की बजाय बोतलों और कैनों को एकत्र कर उनका रिसाइकल करने पर है।

उन्होंने कहा कि एमएलपी प्लास्टिक का एक प्रकार होता है जिसे चिप्स, बिस्कुट, चॉकलेट और अन्य पदार्थों की ‘पैकेजिंग’ में इस्तेमाल किया जाता है। इसे रिसाइकल करना बहुत मुश्किल होता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़