CBI ने AirAsia के निदेशक आर वेंकटरमन को पूछताछ के लिए बुलाया
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सरकार से अंतराष्ट्रीय परिचालन मंजूरी लेने के प्रयासों में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में एयर एशिया इंडिया के निदेशक आर रामचन्द्रन वेंकटरमन को पूछताछ के लिए तीन जुलाई को बुलाया है। सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने हाल में एयर
नयी दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सरकार से अंतराष्ट्रीय परिचालन मंजूरी लेने के प्रयासों में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में एयर एशिया इंडिया के निदेशक आर रामचन्द्रन वेंकटरमन को पूछताछ के लिए तीन जुलाई को बुलाया है।
सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने हाल में एयरलाइन्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी दीपक महेन्द्र से पूछताछ की थी। इस तरह के आरोप है कि कंपनी के आरोपी प्रमोटरों और निदेशक मंडल एयरएशिया इंडिया के लिए अनुमोदन प्रक्रिया में तेजी लाने और कंपनी के अनुरूप विमानन नीतियों में परिवर्तन के लिए बिचौलियों के माध्यम से कथित रूप से अज्ञात सरकारी अधिकारियों के साथ आपराधिक षडयंत्र में शामिल हुए।
सीबीआई ने कहा ,‘‘ इस तरह के आरोप थे कि एफआईपीबी (विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड) और एफडीआई मानदंडों का उल्लंघन किया गया था। एजेंसी ने आरोप लगाया कि बिचौलियों को पैसा दिया गया था जिसका इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय निर्धारित विमान परिवहन सेवाओं के परिचालन के लिए मंजूरी हासिल करने के वास्ते अज्ञात सरकारी नौकरों और अन्यों को रिश्वत देने के रूप में किया जाना था।
अन्य न्यूज़