कैबिनेट ने 13 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के निर्माण के लिए 3600 करोड़ रुपये की मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘13 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए आवर्ती लागत और परिसरों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे के सृजन पर होने वाले खर्च की खातिर कैबिनेट ने 3639.32 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी है ।
नयी दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को अगले 36 महीने में 3600 करोड़ रुपये की लागत से 13 नये केंद्रीय विश्वविद्यालयों के निर्माण कार्य को मंजूरी दे दी। नये केंद्रीय विश्वविद्यालयों का गठन केंद्रीय विश्वविद्यालय कानून 2009 के तहत बिहार, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान और तमिलनाडु में होगा। इन 11 राज्यों में जहां एक - एक विश्वविद्यालय बनाए जाने हैं वहीं जम्मू-कश्मीर में दो विश्वविद्यालय बनाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- गुजरात निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे मोदी, विदेशी नेताओं से मिलेंगे
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘13 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए आवर्ती लागत और परिसरों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे के सृजन पर होने वाले खर्च की खातिर कैबिनेट ने 3639.32 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी है । ये कार्य 36 महीने के अंदर पूरा होगा।’’
#Cabinet approves Revised Cost of Estimates (RCE) for 13 new Central Universities@HRDMinistry @PrakashJavdekar pic.twitter.com/XR0oblS4nW
— PIB India (@PIB_India) January 16, 2019
इसे भी पढ़ें- पहले पुनर्वास, फिर विस्थापन, यह है सरकार की नीति: रघुवर दास
उन्होंने कहा, ‘‘कैबिनेट की तरफ से इन विश्वविद्यालयों के लिए पहले मंजूर 3000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त 1474.65 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।’’ मंत्री ने कहा कि इस पहल से अधिक संख्या में लोग उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और शैक्षणिक सुविधाओं में क्षेत्रीय असंतुलन कम होगा।
अन्य न्यूज़