भारती एयरटेल के बोर्ड ने चार अरब डॉलर जुटाने की मंजूरी दी

bharti-airtel-s-board-approved-raising-four-billion-dollars
[email protected] । Dec 4 2019 6:16PM

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के बोर्ड ने चार अरब डॉलर जुटाने की मंजूरी दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एक या अधिक पात्र संस्थागत नियोजन, इक्विटी शेयरों की सार्वजनिक या निजी पेशकश,अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचरों या अन्य परिवर्तनीय प्रतिभूतियों-वॉरंट-एडीआर-जीडीआर या सब मिलाकर दो अरब डॉलर जुटाने की मंजूरी दी है।

नयी दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के निदेशक मंडल ने बुधवार को चार अरब डॉलर तक का कोष जुटाने की मंजूरी दे दी। कंपनी यह राशि अपनी हिस्सेदारी बेचकर या ऋण के जरिये जुटाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने तीन अरब डॉलर जुटाने की मंजूरी दी है। इसके अलावा एक अरब डॉलर अतिरिक्त जुटाने की भी मंजूरी दी है। 

इसे भी पढ़ें: दूरसंचार कंपनियों के शेयर चमके, सेंसेक्स, निफ्टी लगभग पिछले स्तर पर बंद

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एक या अधिक पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी), इक्विटी शेयरों की सार्वजनिक या निजी पेशकश, अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचरों या अन्य परिवर्तनीय प्रतिभूतियों-वॉरंट-एडीआर-जीडीआर या सब मिलाकर दो अरब डॉलर जुटाने की मंजूरी दी है। 

इसे भी पढ़ें: वोडाफोन के बाद एयरटेल ने भी की प्रीपेड सेवाओं की दरें बढ़ाने की घोषणा

इसके अलावा कंपनी को एक अरब डॉलर विदेशी ऋण के जरिये जुटाने की मंजूरी मिलेगी। शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि इसके अलावा वह एक अरब डॉलर बिना गारंटी वाले या गारंटी वाले, सूचीबद्ध या गैर सूचीबद्ध, विमोच्य गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों या इसी तरह की अन्य प्रतिभूतियों के जरिये भारतीय रुपये में सामूहिक रूप से एक या अधिक किस्तों में एक अरब डॉलर और जुटाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़