ऑटो सेक्टर पर छाया कोरोना का संकट, बजाज ऑटो की बिक्री में आई गिरावट

bajaj

कंपनी के मुताबिक इस दौरान घरेलू दुपहिया वाहनों की बिक्री में 81 प्रतिशत की कमी आई। बजाज ऑटो ने बताया कि बीते महीने कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 74 प्रतिशत घटकर 14,330 इकाई रह गई। इस दौरान कंपनी का निर्यात 53 प्रतिशत घट गया।

नयी दिल्ली। बजाज ऑटो ने मंगलवार को बताया कि मई में उसकी कुल बिक्री 70 फीसदी घटकर 1,27,128 इकाई रह गई, जो पिछले साल के समान माह में 4,19,235 इकाई थी। बजाज ऑटो ने कहा कि बीते माह कुल घरेलू बिक्री 83 प्रतिशत घटकर 40,074 इकाई रह गई, जो मई 2019 में 2,35,824 इकाई थी।

इसे भी पढ़ें: पंजाब सीएम अमरिंदर ने कहा- किसानों को खैरात नहीं बल्कि अपना हक चाहिए

कंपनी ने आगे बताया कि इस दौरान घरेलू दुपहिया वाहनों की बिक्री में 81 प्रतिशत की कमी आई। बजाज ऑटो ने बताया कि बीते महीने कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 74 प्रतिशत घटकर 14,330 इकाई रह गई। इस दौरान कंपनी का निर्यात 53 प्रतिशत घट गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़