Automotive Industry से एथनॉल, फ्लेक्स इंधन को बढ़ावा देने पर जोर, Nitin Gadkari ने कंपनियों से की अपील

nitin gadkari
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Oct 15 2024 5:30PM

नितिन गड़करी के इस आह्वान के संबंध में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर यह जानकारी दी। एथनॉल और फ्लेक्स ईंधन के संबंध में मंत्रालय ने बताया कि गडकरी ने एथनॉल और फ्लेक्स ईंधन के लिए ऑटोमोबाइल उद्योग की तैयारी पर चर्चा करने के लिए बैठक की है।

एथनॉल और फ्लेक्स ईंधन को जनता के लिए अधिक स्वीकार्य बनाना चाहिए। जनता अधिक से अधिक एथनॉल और फ्लेक्स ईंधन का उपयोग कर सके इसके लिए तैयारी पूरी होनी चाहिए। ये बात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कही है। नितिन गडकरी ने मंगलवार को वाहन उद्योग संगठन सियाम के प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान ये बयान दिया है।

नितिन गड़करी के इस आह्वान के संबंध में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर यह जानकारी दी। एथनॉल और फ्लेक्स ईंधन के संबंध में मंत्रालय ने बताया कि गडकरी ने एथनॉल और फ्लेक्स ईंधन के लिए ऑटोमोबाइल उद्योग की तैयारी पर चर्चा करने के लिए बैठक की है। ये बैठक परिवहन भवन में हुई है, जिसमें सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के प्रतिनिधियों ने चर्चा की है।

बैठक में बात पर चर्चा की गई कि आने वाले महीनों में एथनॉल से चलने वाले वाहन पेश करने के लिए उद्योग की तैयारी कैसी चल रही है। मंत्रालय ने कहा, उन्होंने सियाम के सदस्यों से ब्राजील में फ्लेक्स ईंधन और जैव ईंधन के सफल एकीकरण का हवाला दिया और उन्हें जनता के बीच अधिक स्वीकार्य बनाने के तरीकों पर विचार करने को कहा। फ्लेक्स ईंधन वाले वाहनों में पेट्रोल के अलावा पेट्रोल के साथ मेथनॉल या एथनॉल के मिश्रण वाले ईंधन का उपयोग किया जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़