ऑडी इंडिया ने गुरुग्राम में फिर से शुरू की बिक्री, नेटवर्क में नये डीलर जोड़े
कंपनी ने सितंबर, 2018 में जेनिका कार्स इंडिया की डीलरशिप खत्म कर दी थी। इससे उसका एक शोरूम गुरुग्राम में और एक राष्ट्रीय राजधानी में बंद हो गया था। इसके बाद जेनिका कार्स इंडिया के प्रवर्तक की गिरफ्तारी भी हुई।
नयी दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने नये साझीदार के जरिए गुरुग्राम में वाहनों की बिक्री फिर से शुरू कर दी है। शहर में कंपनी के शोरूम बंद होने की वजह से पिछले साल वाहनों की बिक्री काफी प्रभावित हुई थी। ऑडी इंडिया ने कहा है कि उसने बिक्री और सर्विस के लिए क्रिस्टन ऑटो को डीलर साझीदार बनाया है। नये केंद्र ने बुधवार को काम करना शुरू कर दिया।
इसे भी पढ़ें- गुजरात निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे मोदी, विदेशी नेताओं से मिलेंगे
कंपनी ने सितंबर, 2018 में जेनिका कार्स इंडिया की डीलरशिप खत्म कर दी थी। इससे उसका एक शोरूम गुरुग्राम में और एक राष्ट्रीय राजधानी में बंद हो गया था। इसके बाद जेनिका कार्स इंडिया के प्रवर्तक की गिरफ्तारी भी हुई।
इसे भी पढ़ें- पहले पुनर्वास, फिर विस्थापन, यह है सरकार की नीति: रघुवर दास
In September 2018, @AudiIN closed an outlet in Gurugram and one in the national capital after terminating Zenica Cars India as one of its dealers https://t.co/iWKPXlLRSe
— moneycontrol (@moneycontrolcom) January 16, 2019
इसके प्रवर्तक 270 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुका पाने के बाद देश से भागने की फिराक में थे। जेनिका कार्स गुरुग्राम में आडी की पुरानी कारों की बिक्री के लिये आडी स्वीकृत प्लस केन्द्र का भी संचालन कर रही थी। इसके साथ ही वह आडी का सर्विस सेंटर भी चलाती थी।
अन्य न्यूज़