देशभर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीं विमान ईंधन की कीमतें, 8.5 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 1 2022 11:44AM
एटीएफ के दाम 8.5 प्रतिशत बढ़ गए है।सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 6,743.25 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि के साथ 86,038.16 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया है।
नयी दिल्ली। विमान ईंधन एटीएफ की कीमतों में 8.5 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी की गई है। इससे देशभर में एटीएफ के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच एटीएफ के दाम बढ़ाए गए हैं। जहां जेट ईंधन के दाम एक महीने में तीसरी बार बढ़ाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: Budget 2022: बजट सत्र के पहले भाग में सरकार का राज्यसभा में कोई विधायी कार्य लाने का इरादा नहीं: सूत्र
वहीं पेट्रोल और डीजल कीमतों में रिकॉर्ड 88 दिन से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 6,743.25 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि के साथ 86,038.16 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया है। यह एटीएफ कीमतों का रिकॉर्ड स्तर है। इससे पहले नवंबर, 2021 के मध्य में एटीएफ का दाम 80,835.04 रुपये प्रति किलोलीटर की ऊंचाई पर पहुंचा था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़