असम सरकार का बड़ा फैसला, BPL परिवारों के बिजली बिलों का 20 प्रतिशत अधिभार करेगी माफ
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 2 2021 10:06AM
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने रविवार को विद्युत विभाग के कामकाज की समीक्षा के दौरान कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत 1,719 करोड़ रुपये की लागत से लगभग पांच लाख नए ग्राहकों को बिजली कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे।
गुवाहटी। असम सरकार ने राज्य में चाय बागान मजदूरों और गरीबी रेखा से नीचे(बीपीएल) वाले सभी उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में 20 प्रतिशत अधिभार को माफ करने का निर्णय लिया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने रविवार को विद्युत विभाग के कामकाज की समीक्षा के दौरान कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत 1,719 करोड़ रुपये की लागत से लगभग पांच लाख नए ग्राहकों को बिजली कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: भारत की अपील पर वोडाफोन मध्यस्थता फैसले के खिलाफ सितंबर में होगी सिंगापुर हाई कोर्ट में सुनवाई
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में चाय बागान मजदूरों और बीपीएल उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में 20 प्रतिशत अधिभार नहीं लगाने का निर्णय लिया गया। बयान में इसके अलावा कहा गया कि आर्थिक रूप से पिछड़े उपभोक्ताओं को अपने लंबित बिजली बिलों का 10 किस्तों में भुगतान करने की अनुमति दी जाएगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़