अरामको के आईपीओ से बढ़ेगा निवेश और रोजगार: शाह सलमान

aramco-s-ipo-will-increase-investment-and-employment-says-shah-salman
[email protected] । Nov 21 2019 5:27PM

इससे निवेश आएगा और रोजगार के हजारों अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि इससे सउदी अरब के वित्त बाजार का आकार बढ़कर वैश्विक बाजारों के समतुल्य हो जाएगा। इससे पारदर्शिता भी बढ़ेगी और कंपनी की संचालन प्रणाली बेहतर होगी।

रियाद। सउदी अरब के शाह सलमान ने बुधवार को कहा कि अरामको के प्रस्तावित आईपीओ से निवेश आकर्षित होगा तथा रोजगार के हजारों अवसर सृजित होंगे। शाह सलमान की अरामको के आईपीओ पर यह पहली टिप्पणी है।

इसे भी पढ़ें: अगले 10-15 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 10 हजार अरब डालर की होगी: राजनाथ

सउदी अरब के विदेश मंत्रालय के अनुसार, शाह सलमान ने शुरा काउंसिल को अपने वार्षिक संबोधन में कहा कि इस आईपीओ से सल्तनत के और सल्तनत से बाहर के निवेशकों को इस कंपनी में योगदान देने का मौका मिलेगा। इससे निवेश आएगा और रोजगार के हजारों अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि इससे सउदी अरब के वित्त बाजार का आकार बढ़कर वैश्विक बाजारों के समतुल्य हो जाएगा। इससे पारदर्शिता भी बढ़ेगी और कंपनी की संचालन प्रणाली बेहतर होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़