IT कंपनी 3आई इंफोटेक के सॉफ्टवेयर कारोबार को एक हजार करोड़ में खरीदेगी अपाक्स

3IINFOTECH

3आई इंफोटेक के सॉफ्टवेयर कारोबार को एक हजार करोड़ रुपये में अपाक्स खरीदेगी।बयान में कहा गया, ‘‘इस सौदे के बाद 3आई इंफोटेक मजबूत बैलेंस शीट के साथ आईटी सेवा कारोबार में रणनीतिक वृद्धि की मुहिमों पर काम करती रहेगी।

नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी 3आई इंफोटेक ने सोमवार को कहा कि वह अपना सॉफ्टवेयर कारोबार एक हजार करोड़ रुपये में बेचने वाली है। कंपनी ने कहा कि उसने इसके लिये बाध्यकारी समझौता किया है। वह यह कारोबार अपाक्स पार्टनर्स से संबंधित कोषों को बेचेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि सॉफ्टवेयर कारोबार को एजेंतियो सॉफ्टवेयर नाम की नयी कंपनी को बेचेगी, जो कि अपाक्स फंड्स की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है। कंपनी ने कहा कि इस सौदे को अभी शेयरधारकों व संबंधित नियामकों की मंजूरी मिलनी शेष है।

इसे भी पढ़ें: कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल ने क्रेडिट सुइस के PFL में हिस्सेदारी बेचने पर जताई आपत्ति

बयान में कहा गया, ‘‘इस सौदे के बाद 3आई इंफोटेक मजबूत बैलेंस शीट के साथ आईटी सेवा कारोबार में रणनीतिक वृद्धि की मुहिमों पर काम करती रहेगी। इस सौदे से वृद्धि को नयी गति मिलेगी और 3आई इंफोटेक के ग्राहकों, कर्मचारियों व शेयरधारकों समेत सभी हितधारकों के लिये मूल्यवर्धन में तेजी आयेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़