ब्रिटेन में मुद्रास्फीति बढ़ने से विश्लेषक हैरान, फरवरी में 10.4 प्रतिशत हुई

bank of england
प्रतिरूप फोटो
Bank of England

ताजा आंकड़ों से विश्लेषक हैरान हैं। उन्होंने अनुमान जताया था कि मुद्रास्फीति घटकर 9.9 प्रतिशत पर आ जाएगी। मुद्रास्फीति बढ़ने से बैंक ऑफ इंग्लैंड पर भी ब्याज दरें बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है।

लंदन। ब्रिटेन में चार महीने में पहली बार फरवरी में मुद्रास्फीति की दर बढ़ी है। खाने-पीने का सामान और ऊर्जा के दाम बढ़ने से मुद्रास्फीति बढ़ी है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से बुधवार को बताया गया कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक फरवरी में बढ़कर 10.4 प्रतिशत पर पहुंच गया जो इससे पिछले महीने 10.1 प्रतिशत था। ताजा आंकड़ों से विश्लेषक हैरान हैं। उन्होंने अनुमान जताया था कि मुद्रास्फीति घटकर 9.9 प्रतिशत पर आ जाएगी। मुद्रास्फीति बढ़ने से बैंक ऑफ इंग्लैंड पर भी ब्याज दरें बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है।

इसे भी पढ़ें: Mahindra की नई इकाई में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी आईएफसी

बैंक बृहस्पतिवार को होने वाली बैठक में इस बारे में कोई फैसला ले सकता है। खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति फरवरी में बढ़कर 18 प्रतिशत हो गई, जो इससे पिछले महीने 16.7 प्रतिशत थी। हालांकि, अर्थशास्त्रियों का मानना है कि साल के अंत तक कीमतों में तेज गिरावट आएगी। बैंक ऑफ इंग्लैंड का अनुमान है कि मुद्रास्फीति इस साल के अंत तक घटकर 2.9 प्रतिशत रह जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़