Mahindra की नई इकाई में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी आईएफसी
आईएफसी महिंद्रा एंड महिंद्रा के पूर्ण स्वामित्व वाली अंतिम छोर तक परिवहन (एलएमएम) सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी में 600 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इसे एक नई कंपनी (न्यूसीओ)के रूप में गठित किया जाएगा।
नयी दिल्ली। विश्व बैंक समूह की इकाई आईएफएसी वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम)की एक नई इकाई में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। आईएफसी महिंद्रा एंड महिंद्रा के पूर्ण स्वामित्व वाली अंतिम छोर तक परिवहन (एलएमएम) सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी में 600 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इसे एक नई कंपनी (न्यूसीओ)के रूप में गठित किया जाएगा। मुंबई की कंपनी एमएंडएम ने बयान में कहा कि आईएफसी देश में आईएफसी का ईवी विनिर्माता में यह पहला निवेश है। साथ ही यह इलेक्ट्रिक तिपहिया में उसका पहला निवेश हेगा।
इसे भी पढ़ें: Stock Market Update: खरीदारी भरा रहा दिन, सेंसेक्स, निफ्टी दोनो इंडेक्स बढ़त के साथ बंद
आईएफसी यह निवेश 6,020 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर अनिवार्य परिवर्तनीय माध्यमों के जरिये कर रही है। इस निवेश से नई कंपनी में आईएफसी को 9.97 प्रतिशत से 13.64 प्रतिशत के बीच हिस्सेदारी मिलेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनीश शाह ने कहा, ‘‘भारत के निर्धारित जलवायु लक्ष्य को हासिल करने के लिए परिवहन क्षेत्र को कार्बन मुक्त करना जरूरी है। आईएफसी हमारे लिए स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने पर ध्यान देने के साथ एक आदर्श भागीदार है।
अन्य न्यूज़