Amul के चेयरमैन शामलभाई पटेल को राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड के बोर्ड बनाया गया सदस्य

Amul
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

जीसीएमएमएफ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार बोर्ड में पटेल के नामांकन का समर्थन राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (नेफेड) के चेयरमैन बिजेंद्र सिंह और इफको के संयुक्त प्रबंध निदेशक राकेश कपूर ने किया।

नयी दिल्ली। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के अध्यक्ष शामलभाई पटेल को नवगठित राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल) के बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। जीसीएमएमएफ अमूल ब्रांड के तहत अपने डेयरी उत्पादों का विपणन करती है। एनसीईएल के बार्ड की पहली वार्षिक आम बैठक यहां आयोजित की गई। जीसीएमएमएफ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार बोर्ड में पटेल के नामांकन का समर्थन राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (नेफेड) के चेयरमैन बिजेंद्र सिंह और इफको के संयुक्त प्रबंध निदेशक राकेश कपूर ने किया। बयान के अनुसार, ‘‘ शामलभाई पटेल को सर्वसम्मति से नवगठित राष्ट्रीय स्तर की बहु-राज्यीय सहकारी समिति के बोर्ड सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया।’’

इसे भी पढ़ें: भारत में सेमीकंडक्टर के भविष्य को लेकर आशावादी: फॉक्सकॉन चेयरमैन

पटेल साबरकांठा जिला दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के चेयरमैन हैं और जीसीएमएमएफ के चेयरमैंन के रूप में भी सेवाएं दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जनवरी में बहु-राज्यीय सहकारी सोसाइटी (एमएससीएस) अधिनियम, 2002 के तहत छोटी सहकारी समितियों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एनसीईएल की स्थापना को मंजूरी दी थी। पटेल ने बताया कि पीएसीएस, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के महासंघ, बहु-राज्यीय सहकारी समितियां और किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) सहित प्राथमिक से राष्ट्रीय स्तर की सहकारी समितियां एनसीईएल का सदस्य बन सकती हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़