भारत में सेमीकंडक्टर के भविष्य को लेकर आशावादी: फॉक्सकॉन चेयरमैन
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 28 2023 1:03PM
फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने सेमीकॉन इंडिया 2023 सम्मेलन में कहा कि आइए साथ मिलकर यह काम करें। उन्होंने कहा, भारत में चिप्स के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना बहुत बड़ा काम है. जहां चाह है, वहां राह है।
गांधीनगर। फॉक्सकॉन ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत में सेमीकंडक्टर मसौदे के भविष्य को लेकर आशावादी हैं। उन्होंने साथ ही जोर देकर कहा कि ताइवान भारत का सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय भागीदार है और रहेगा। फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने सेमीकॉन इंडिया 2023 सम्मेलन में कहा कि आइए साथ मिलकर यह काम करें।
इसे भी पढ़ें: Magicpin ने ओएनडीसी के साथ मिलकर 70 रुपये प्रति किग्रा टमाटर बेचना शुरू किया
उन्होंने कहा, भारत में चिप्स के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना बहुत बड़ा काम है. जहां चाह है, वहां राह है। इस संबंध में भारत सरकार के दृढ़ संकल्प की सराहना करते हुए लियू ने देश की सेमीकंडक्टर यात्रा पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा, ताइवान आपका सबसे भरोसेमंद साझेदार है और रहेगा... आइए इसे मिलकर करें।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़