अब हिंदी में भी बोलेगा अमेजन इंडिया का मैसेजिंग असिस्टेंट, जानिए नए फीचर्स

amazon-messaging-assistant-now-speaks-hindi
[email protected] । Aug 14 2019 3:20PM

अमेजन इंडिया का मैसेजिंग असिस्टेंट अब हिंदी में भी उपभोक्ताओं से संवाद कर सकेगा। कंपनी ने बुधवार को इसकी घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अब हिंदी को तरजीह देने वाले लाखों उपभोक्ता अपनी पसंदीदा भाषा में अपने सवालों के जवाब पा सकेंगे। उसने कहा कि उसका लक्ष्य इसके जरिये भाषा के बंधन से परे होकर उपभोक्ताओं को निर्बाध सेवाएं मुहैया कराना है।

बेंगलुरू। अमेजन इंडिया का मैसेजिंग असिस्टेंट अब हिंदी में भी उपभोक्ताओं से संवाद कर सकेगा। कंपनी ने बुधवार को इसकी घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अब हिंदी को तरजीह देने वाले लाखों उपभोक्ता अपनी पसंदीदा भाषा में अपने सवालों के जवाब पा सकेंगे। उसने कहा कि उसका लक्ष्य इसके जरिये भाषा के बंधन से परे होकर उपभोक्ताओं को निर्बाध सेवाएं मुहैया कराना है।

इसे भी पढ़ें: अमेजन फ्रीडम सेल 2019 शुरू, इन स्मार्टफोनों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

अमेजन इंडिया के निदेशक (उपभोक्ता सेवाएं) अक्षय प्रभु ने कहा, ‘‘हिंदी में चैट असिस्टेंट एक अरब भारतीय उपभोक्ताओं को सेवा मुहैया कराने तथा अमेजन से खरीदारी का अवसर देने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़