टीवीएस अपाचे आरटीआर के सभी संस्करण उन्नत ब्रेक व्यवस्था से होंगे लैस
टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के एन राधाकृष्णन ने बयान में कहा, एबीएस प्रौद्योगिकी हमारे ग्राहकों को बेहतरीन प्रदर्शन अभुनव के साथ आधुनिक सुरक्षा तकनीकी प्रदान करेगी।
नयी दिल्ली। टीवीएस मोटर्स कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपने पूरी अपाचे आरटीआर बाइक श्रृंख्ला को एंटी - लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) जैसी उन्नतम प्रौद्योगिकी से लैस किया है। एबीएस से लैस टीवीएस अपाचे आरटीआर- 160 का दाम 85,510 रुपये, टीवीएस अपाचे आरटीआर- 180 की कीमत 90,978 रुपये, आरटीआर 160- 4 वी की कीमत 89,785 रुपये और टीवीएस अपाचे आरटीआर- 200 के दाम 1.11 लाख रुपये रखा गया है।
इसे भी पढ़ें: WayCool ने Ready-to-Cook ब्रांड फ्रेशी में हिस्सेदारी खरीदी
टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के एन राधाकृष्णन ने बयान में कहा, "एबीएस प्रौद्योगिकी हमारे ग्राहकों को बेहतरीन प्रदर्शन अभुनव के साथ आधुनिक सुरक्षा तकनीकी प्रदान करेगी।" उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार निर्धारित नियामकीय जरूरतों के अनुपालन के अनुरूप मोटरसाइकिलों की बिक्री बाजार में पहले से ही जारी है।
TVS has updated the entire range of Apache RTR motorcycles with ABS derived from the company’s learning on the racetrack#TVS #TVSApache #ApacheRTR #ApacheRTRABS @tvsmotorcompany https://t.co/rGVJr2ATjB
— WheelMonk (@wheelmonk) March 28, 2019
अन्य न्यूज़