राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन Akasa Air ने इस कंपनी के साथ किया समझौता, जानिए भरेगी उड़ान

Akash Air
Google common license

आकाश एयर ने पांच बोइंग 737 मैक्स विमानों की बिक्री की है।बिक्री और लीजबैक मॉडल के तहत विमानन कंपनी अपने विमानों को एक लीजिंग कंपनी को बेचती है और फिर उन्हें वापस पट्टे पर ले लेती है। इस तरह एयरलाइन को वह नकदी वापस मिल जाती है, जो उसने विमान खरीदने के लिए खर्च की थी।

नयी दिल्ली।आकाश एयर ने पांच बोइंग 737 मैक्स विमानों की बिक्री और लीजबैक के लिए आयरलैंड की लीजिंग कंपनी ग्रिफिन ग्लोबल एसेट मैनेजमेंट के साथ समझौता किया है। बिक्री और लीजबैक मॉडल के तहत विमानन कंपनी अपने विमानों को एक लीजिंग कंपनी को बेचती है और फिर उन्हें वापस पट्टे पर ले लेती है। इस तरह एयरलाइन को वह नकदी वापस मिल जाती है, जो उसने विमान खरीदने के लिए खर्च की थी।

इसे भी पढ़ें: Twitter बिना किसी फेरबदल के करोड़ों दैनिक ट्वीट संबंधी आंकड़े मस्क के साथ करेगा साझा

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा मैक्स विमानों को हरी झंडी देने के लगभग तीन महीने बाद आकाश एयर ने 26 नवंबर, 2021 को 72 मैक्स विमान खरीदने के लिए बोइंग के साथ एक समझौता किया था। आकाश एयर को इस महीने अपना पहला मैक्स विमान मिलने वाला है, और कंपनी जुलाई में अपना वाणिज्यिक उड़ान संचालन शुरू करने की योजना बना रही है।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 270 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 16,300 से नीचे

ग्रिफिन के साथ समझौते पर टिप्पणी करते हुए आकाश एयर के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और सीईओ विनय दुबे ने कहा, ‘‘हम ग्रिफिन को अपनी वृद्धि में भागीदार के रूप में पाकर खुश हैं, क्योंकि हम अपनी विमानन यात्रा शुरू कर रहे हैं। ग्रिफिन टीम का अत्यधिक भरोसा और समर्थन आकाश एयर के मजबूत और टिकाऊ भविष्य का प्रमाण है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़