अगस्त की शुरुआत तक एयर कनाडा के 737 मैक्स विमान खड़े रहेंगे: एयर कनाडा

air-canada-s-737-max-aircraft-will-stand-by-the-beginning-of-august-air-canada

दूसरी दुर्घटना के बाद मार्च में एयर कनाडा के 24 मैक्स जेटलाइनरों का संचालन बंद कर दिया गया था। उस वक्त कनाडा की एयरलाइन ने उम्मीद जताई थी कि इनका संचालन एक जुलाई तक शुरू हो जाएगा।

ओटावा। एयर कनाडा ने कहा कि उसके बेड़े के बोइंग 737 मैक्स विमान कम से कम एक अगस्त तक खड़े रहेंगे। गौरतलब है कि इथोपियन एयरलाइंस और लायन एयर के दो बोइंग 737 मैक्स विमान हाल के महीनों में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे जिसमें करीब 350 लोगों की मौत हो गई। दूसरी दुर्घटना के बाद मार्च में एयर कनाडा के 24 मैक्स जेटलाइनरों का संचालन बंद कर दिया गया था। उस वक्त कनाडा की एयरलाइन ने उम्मीद जताई थी कि इनका संचालन एक जुलाई तक शुरू हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज के पायलटों ने स्पाइसजेट अधिकारियों पर लगाया अपमान का आरोप

उसे उम्मीद थी कि जुलाई में 12 और विमान मिलेंगे लेकिन बोइंग ने कहा कि विमानों की आपूर्ति निलंबित कर दी गई है। इस बीच, बोइंग अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि वे अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन और अन्य नियामकों के साथ 737 मैक्स विमानों की सेवा शुरू करने को लेकर मिलकर काम कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कोई समयसीमा नहीं दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़