किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि आशीर्वाद योजना: रघुवर दास
मुख्यमंत्री दास ने कहा कि अन्नदाता किसानों की आय दोगुनी करना हमारा लक्ष्य है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु राज्य सरकार कृषि आशीर्वाद योजना प्रारम्भ करने जा रही है जिसका लाभ राज्य के 22 लाख 76 हजार लघु एवं सीमांत किसानों को मिलेगा।
दुमका। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उनकी सरकार कृषि आशीर्वाद योजना प्रारम्भ करने जा रही है दुमका के पुलिस लाइन मैदान पर गणतंत्र दिवस के संबोधन में दास ने कहा कि भ्रष्टाचार एवं उग्रवाद से मुक्त झारखण्ड बनाने का पिछले 4 वर्षों में उनकी सरकार ने प्रयास किया है जिस में उसे काफी हद तक सफलता भी मिली है।
संथाल परगना के विकास के लिए राज्य सरकार कई अहम योजनाएं चला रही है। दुमका क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा किसानों, महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। #गणतंत्रदिवस pic.twitter.com/tR4CXQmtzo
— Raghubar Das (@dasraghubar) January 26, 2019
उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवाद की समस्या से निपटने के लिए हमने कई सख्त कदम उठाये हैं, जिसका परिणाम है कि उग्रवादी हिंसा की घटनाओं में काफी कमी आयी है। सरकार के सद्प्रयासों का ही फल है कि उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या 21 से घटकर 19 रह गयी है तथा अति उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या 16 से घटकर 13 हो गयी है।
यह भी पढ़ें: बहुलता भारत की सबसे बड़ी ताकत, संसाधनों पर सभी का बराबर हकः राष्ट्रपति
मुख्यमंत्री दास ने कहा कि अन्नदाता किसानों की आय दोगुनी करना हमारा लक्ष्य है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु राज्य सरकार कृषि आशीर्वाद योजना प्रारम्भ करने जा रही है जिसका लाभ राज्य के 22 लाख 76 हजार लघु एवं सीमांत किसानों को मिलेगा। राज्य के किसानों को नई एवं उन्नत तकनीकों से अवगत कराने हेतु अब तक राज्य के 76 किसानों को इस्राइल दौरे पर भेजा गया।
अन्य न्यूज़