आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के IPO के लिए 5.25 गुना अभिदान मिला

ipo

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के आईपीओ के लिए 5.25 गुना अभिदान मिला है।आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड के निवेश प्रबंधक, आदित्य बिड़ला समूह और कनाडा के सन लाइफ फाइनेंशियल इंक की एक संयुक्त उद्यम है।

नयी दिल्ली।आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए शुक्रवार को आखिरी दिन 5.25 गुना अभिदान मिला आईपीओ 29 सितंबर को खुला था। शेयर बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, 2,768.25 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 14,59,97,120 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि 2,77,99,200 शेयरों की पेशकश की गयी थी। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी के लिए 10.36 गुना अभिदान मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी के लिए 4.39 गुना और खुदरा निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी के लिए 3.24 गुना अभिदान मिले।

इसे भी पढ़ें: पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस ने रिवर्स मर्जर के जरिए DHFL का अधिग्रहण किया

आईपीओ के तहत 38,880,000 इक्विटी शेयरों के लिए कीमत दायरा 695-712 रुपये प्रति शेयर रखी गयी थी। आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी ने मंगलवार को कहा था कि उसने एंकर निवेशकों से 789 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड के निवेश प्रबंधक, आदित्य बिड़ला समूह और कनाडा के सन लाइफ फाइनेंशियल इंक की एक संयुक्त उद्यम है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़