पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस ने रिवर्स मर्जर के जरिए DHFL का अधिग्रहण किया

dhfl

पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस ने रिवर्स मर्जर के जरिए डीएचएफएल का अधिग्रहण किया।जानकारी के मुताबिक पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड डीएचएफएल में इक्विटी शेयर पूंजी का 100 प्रतिशत अधिग्रहण करेगी।

नयी दिल्ली। पीरामल एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को कहा कि उसकी सहायक कंपनी पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (पीसीएचएफएल) का कर्ज संकट का सामना कर रहे दीवान हाउसिंग फाइनेंस (डीएचएफएल) के साथ विलय हो गया है। इससे पहले डीएचएफएल के कर्जदारों को 34,250 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

इसे भी पढ़ें: डीजल की कीमत ने फिर से रिकार्ड ऊंचाई को छुआ, पेट्रोल सबसे उच्चतम स्तर के करीब

पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (पीईएल) ने शेयर बाजार को बताया कि समाधान योजना के तहत पीसीएचएफएल का 30 सितंबर 2021 से डीएचएफएल में विलय हो गया है। पीईएल को इक्विटी शेयरों के आवंटन के साथ ही डीएचएफएल पीईएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी। जानकारी के मुताबिक पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड डीएचएफएल में इक्विटी शेयर पूंजी का 100 प्रतिशत अधिग्रहण करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़